17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय होते महदेवा चौक तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त

प्रखंड कार्यालय होते महदेवा चौक तक जाने वाली सड़क जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है.

घोघरडीहा. थाना चौक से प्रखंड कार्यालय होते महदेवा चौक तक जाने वाली सड़क जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है. हल्की बारिश होते ही सड़क पर डेढ़ से दो फुट जलजमाव हो जाता है. जिससे दो पहिया व चार पहिया वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इस सड़क से प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कॉपरेटिव बैंक, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एसएफसी गोदाम, कृषि कार्यालय व मनरेगा कार्यालय तक लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है. इसके अलावे प्रखंड के इनरवा, महदेवा, गड़वा सहित दर्जन भर गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय आते जाते है. सड़क निर्माण के तीन वर्षों के अंदर सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि सड़क अगले दो वर्षों तक संवेदक की देखरेख में है. सड़क निर्माण के बाद संवेदक द्वारा एक बार भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के एक वर्ष के अंदर ही सड़क टूटने लगा था. थाना चौक से गोदाम मोड़ तक सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अभियंता से शिकायत भी की. लेकिन विभागीय अभियंता द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई. बताया जाता है कि सरकार के नई सड़क अनुरक्षण नीति के तहत अगले पांच वर्षों तक सड़क की देखरेख संवेदक को करना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें