सड़क का किनारा बना कचरे का डंपिंग यार्ड, दुर्गंध से राहगीर परेशान

हिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड के कई पंचायतों में चलायी जा रही स्वच्छता कार्यक्रम के द्वारा जहां एक ओर गांवो में घर-घर से सूखा व गीला कचरा का उठाव स्वच्छताकर्मी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:17 AM

मधवापुर. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड के कई पंचायतों में चलायी जा रही स्वच्छता कार्यक्रम के द्वारा जहां एक ओर गांवो में घर-घर से सूखा व गीला कचरा का उठाव स्वच्छताकर्मी कर रहे हैं. दूसरी ओर अवशिष्ट प्रबंधन के तहत पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहने के कारण उठाव किये गए कचरे को सड़क के किनारे डाल दिया जा रहा है. इससे वातावरण प्रदूषण तो हो ही रहा है, साथ ही डंपिंग किये गए कचरे की सड़न से उत्पन्न दुर्गंध राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इतना ही नही, वहां आसपास के खेतों में चर रहे मवेशियों के लिए भी यह जानलेवा साबित हो सकता है. प्रखंड मुख्यालय मधवापुर में प्रवेश करने से पहले व बासुकी-साहरघाट के बीच एन-एच के किनारे बासुकी के पास जमा कचरे के ढ़ेर को देखा जा सकता है. जिसके सड़न से उत्पन्न बदबू से बचने के लिए लोग नाक को ढककर चलते हैं. हवा के झोंके से इस कचरे में मौजूद विभिन्न तरह के अवशिष्ट पदार्थ, पॉलीथिन की थैलियां इत्यादि उड़कर अगल बगल के खेतों में जा रहा है, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित हो सकती है. वातावरण को स्वच्छ बनाने की सोच के साथ शुरू की गयी इस योजना से वायु प्रदूषण के साथ ही भूमि प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है. कचरे के सड़न से उठ रही दुर्गंध लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकती है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के मधवापुर, बासुकी बिहारी उत्तरी, बासुकी बिहारी दक्षिणी, बलबा, साहर उत्तरी, साहर दक्षिणी, सलेमपुर, तरैया तथा पिरोखर पंचायत में सूखा व गीला कचरा का उठाव किया जा रहा है, जबकि प्रखंड के चार पंचायत उत्तरा, पिहवारा, मुखियापट्टी व विशनपुर पंचायत में अभी कचरा प्रबंधन की शुरुआत नहीं हो सकी है. सिर्फ दो पंचायत को छोड़कर बाकी सभी पंचायतों में अवशिष्ट प्रबंधन के लिए कचरा संग्रहण केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में एलएसबीए के प्रखंड समन्वयक निसार अहमद ने कहा कि दो पंचायतों को छोड़कर अन्य सभी पंचायतों में अवशिष्ट प्रबंधन इकाई केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है. कार्य पूर्ण होते ही यथाशीघ्र निर्धारित स्थल पर ही कचरे को जमा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version