तालाब में तब्दील हुई सड़क, आवागमन गंभीर

प्रखंड के छर्रापट्टी चौक से लेकर गेहूंआ बैरिया तक की तकरीबन 11 किलोमीटर में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:52 PM

खुटौना . प्रखंड के छर्रापट्टी चौक से लेकर गेहूंआ बैरिया तक की तकरीबन 11 किलोमीटर में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़े में बारिश का पानी जम जाने से तालाब जैसी दिखने लगी है. सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे में जलजमाव होने से पता ही नहीं चल पा रहा है कि यह कहां सड़क है और कहां गड्ढ़ा. जिसके कारण हर वक्त दुर्घटना की आशंका से लोग सहमे रहते हैं. यहां लोगों के लिए पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं रह गया है. लोग बीमारी फैलने की आशंका से भी डरे हुए हैं. लोग उस सड़क को छोड़कर वैकल्पिक मार्ग की तलाश में इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं. इस सड़क पर दो पहिया व चार पहिया वाहन का संचालल लगभग बंद हो चुका है. बथनाहा पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी कामत ने जिला पदाधिकारी से लेकर विभागीय अधिकारियों को सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है. सड़क विभाग के एसडीओ सुमित कुमार ने कहा है कि मुखिया नूतन कुमारी कामत के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन मिला है. यह सड़क पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी थी. सड़क की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तकरीबन पांच महीना पूर्व मेंटिनेंस पॉलिसी के अंतर्गत चार करोड़ पचास लाख रुपये की प्राक्कलित राशि की योजना बनाकर हेडक्वार्टर को भेजा गया है. सिर्फ स्वीकृति का इंतजार है. स्वीकृति मिलते ही शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version