सड़क अतिक्रमण मुक्त करने को ले किया सड़क जाम

बाजार की सड़क पर जलजमाव व सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की लेकर बाजार के लोगों ने सोमवार को सुभाष चौक पर सड़क जाम कर अपने आक्रोश का इजहार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:30 PM
an image

मधेपुर. बाजार की सड़क पर जलजमाव व सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की लेकर बाजार के लोगों ने सोमवार को सुभाष चौक पर सड़क जाम कर अपने आक्रोश का इजहार किया. सड़क जाम में शामिल लोगों ने बीच सड़क पर वाहन लगा आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना है कि बाजार की सड़क पर हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बाजार की सड़क का दिन प्रतिदिन अतिक्रमण हो रहा है. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. कईबार स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की गई. लेकिन इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. सड़क जाम के दौरान राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर सीओ नीतीश कुमार ने जाम स्थल पर पहुंचकर वार्ता की. उन्होंने कहा कि अंचल अमीन को मापी कर प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर सौंपने का निर्देश दिया. सीओ के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम खत्म हुआ. सड़क जाम में उजाला, धर्मेंद्र राय, छोटे पंजीयार, खुर्शीद भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version