14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. पुलिस ने लूट कांड का खुलासा कर चार अपराधी को किया गिरफ्तार

पंडौल में गोली मारकर लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पंडौल थाना परिसर में प्रेस वार्ता किया.

Madhubani News. सकरी. पंडौल में गोली मारकर लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पंडौल थाना परिसर में प्रेस वार्ता किया. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि चार दिन पहले सोमवार को मधुबनी निवासी दीपक कुमार साह के साथ नकाबपोश चार हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की थी. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर दीपक कुमार साह को घायल कर दिया था. प्राथमिक के अनुसार आरोपियों ने मोबाइल एवं पीड़ित से 40 हजार रुपये की लूट की थी. विरोध करने पर गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसका उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम, एसआई माया कुमारी, अभिजीत कुमार, मो. शाहनवाज खान, पीएसआई अनिमा राज एवं तकनीकी सेल के अनुपम कुमार मधुबनी के साथ विशेष टीम बनायी गयी थी. जिसने बड़ी कामयाबी हासिल कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक एवं मोबाइल समेत लूटी गई राशि से 45 सौ रुपया भी बरामद किया गया है. अपराधियों की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार यादव, शोभित कुमार यादव एवं सौरभ कुमार यादव के रूप में हुई है. वहीं चौथा अपराधी राजनगर थाना क्षेत्र के पलिवार गांव निवासी सिकंदर यादव के रूप में हुई है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें