निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में कर्मियों की भूमिका अहम
आगामी 7 मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है.
मधुबनी. आगामी 7 मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है. चुनाव लेकर रविवार को पोलस्टार स्कूल रामनगर व रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता के सभागार में मतदान पदाधिकारियों व माइक्रो ऑब्जर्बरों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कोषांग के जिला नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में मतदान कर्मियों की भूमिका अहम है. उन्होंने मतदान कर्मियों को अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन कुशलतापूर्वक करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को इवीएम की ऑपरेटिंग सिस्टम, मॉक पोल व चुनाव संबंधी सामग्री से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी प्रशिक्षण में मिली जानकारी का समुचित उपयोग कर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल हो सकते हैं. प्रशिक्षण देने वालों में शंकर प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, नुरूल एन नूरी, अशोक कुमार चौधरी, अफाक अहमद, मुजफ्फर हुसैन, पवन लाल कर्ण, राकेश कुमार ठाकुर भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है