बाइक सवार युवक की जेब से 4.50 लाख रुपये बरामद
उड़नदस्ता दल व स्टैटिक निगरानी दल लगातार जांच कर रहे हैं. पंडौल थाना क्षेत्र के कमालपुर फाटक चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान 4.50 लाख रुपए के साथ एक बाइक सवार युवक को पकड़ लिया गया.
सकरी . पंडौल प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चेक पोस्ट व ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. उड़नदस्ता दल व स्टैटिक निगरानी दल लगातार जांच कर रहे हैं. पंडौल थाना क्षेत्र के कमालपुर फाटक चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान 4.50 लाख रुपए के साथ एक बाइक सवार युवक को पकड़ लिया गया. चेक पोस्ट पर एसएसटी व एफएसटी के पदाधिकारी सीओ पुरुषोत्तम, बीपीआरओ कैलाश कुमार, पंडौल थाना के एसआई मो. नदीम व अभिजीत कुमार उपस्थित थे. उसी वक्त एक बाइक सवार युवक सरहद से पंडौल की ओर जा रहा था. चेक पोस्ट पर पदाधिकारी ने उसे रोककर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बाइक सवार पंडौल थाना क्षेत्र के बरहारा निवासी रमन कुमार यादव की अलग-अलग जेब से 500 रुपए के 9 बंडल बरामद हुआ. पदाधिकारी ने जब युवक से रुपए के संबंध में पूछताछ की तो वह कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह पाया. इसके बाद बरामद रुपए जब्त कर लिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही सरहद पेट्रोल पंप संचालक खुद चेक पोस्ट पर पहुंच गए. जहां उन्होंने बताया कि यह रुपए पेट्रोल पंप के हैं. जिसे वह युवक बैंक में जमा करने जा रहा था. लेकिन तब तक पदाधिकारी ने सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर आगे की कार्रवाई के लिए रुपए जब्त कर पंडौल थाना को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है