गोली मारकर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या
जगत गांव के नगर पंचायत के वार्ड चार में गुरुवार को देर रात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार दी.
बेनीपट्टी (मधुबनी). थाना क्षेत्र के जगत गांव के नगर पंचायत के वार्ड चार में गुरुवार को देर रात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार दी. उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान नगर पंचायत के वार्ड 10 स्थित बेहटा गांव निवासी लाल झा के पुत्र सुनील कुमार झा (30) के रूप में हुई. वह ग्रामीण स्तर पर लोगों का इलाज किया करता था. गुरुवार को सुबह 11 बजे परिजनों से किसी काम से सीतामढ़ी के पुपरी जाने की बात कहकर बाइक से निकला था. दोपहर दो बजे के आसपास मां ने जब खाना खाने के लिये कॉल किया, तो उसका मोबाइल स्विच्ड ऑफ बताया. फिर आठ बजे शाम में उसके छोटे भाई ने भोजन करने के लिए कॉल किया, तो कुछ देर में आने की बात कही. इसके बाद रात के 10 बजे के आसपास उच्चैठ-मल्हामोर मुख्य सड़क से पीसीसी पर घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. परिजन भागे-भागे पहुंचे. अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी, तो पुलिस दल बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घायल की स्थिति, घटनाक्रम की जानकारी ली. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक अपाचे बाइक, सड़क किनारे स्थित झाड़ी से एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, शराब की खाली बोतल, भुजिया का पैकेट, डिस्पोजल ग्लास व एक कॉफी ग्लास बरामद की. सुनील झा का एक चप्पल भी गिरा पड़ा था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने काफी नजदीक से उसके सिर में एक गोली और दूसरी कनपटी में मारी. घटना स्थल पर काफी खून बिखरा पड़ा था. युवक खून से पूरी तरह लथपथ पड़ा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है