डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना
महान शिक्षाविद व जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया.
मधुबनी. भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में रविवार को पार्टी के नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी की अध्यक्षता व जिला महामंत्री देवेंद्र कुमार यादव के संचालन में महान शिक्षाविद व जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. वंदे मातरम के गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमलोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. उनके सिद्धांत और आदर्श पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे. 23 जून 1953 को उनकी हत्या कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है. मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, सुनील कुमार मिश्र, संजय पांडेय, राधा देवी, मनोज कुमार मुन्ना, संजय गुप्ता, मनोज तिवारी, विश्वजीत कुमार, अशोक राम, राम प्रकाश ठाकुर, रवि कुमार, महेश कुमार, कन्हैया चंद्र झा, रामनरेश राय, गगन भगत, स्वर्णिम गुप्ता, संजीव झा, रामदेव सिंह, कुलभूषण राय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है