सहारा इंडिया निवेशकों के दावा राशि के भुगतान के लिए निवेशकों को किया जाएगा जागरुक
सहारा इंडिया समूह में निवेशकों के दावा राशि के भुगतान के लिए संचालित सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर दावा प्रस्तुत करने के लिए संबंधित निवेशकों को जिला प्रशासन के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जागरुक किया जायेगा.
मधुबनी. सहारा इंडिया समूह में निवेशकों के दावा राशि के भुगतान के लिए संचालित सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर दावा प्रस्तुत करने के लिए संबंधित निवेशकों को जिला प्रशासन के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जागरुक किया जायेगा. इस संबंध में वित्त विभाग के विशेष सचिव मुकेश कुमार लाल ने डीएम को पत्र दिया है. विशेष सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि 24 अप्रैल 24 को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुए 37 वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के अनुपालन में विशेष सचिव सह नोडल पदाधिकारी वित्त विभाग की अध्यक्षता में हुई थी. 11 जुलाई को समीक्षा बैठक में सहारा इंडिया समूह के निवेशकों के दावा राशि भुगतान के लिए संचालित सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर दावा प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक जानकारी व निर्देश दिया गया. जिसमें निवेशकों को ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने संबंधी यूजर मैन्युअल जिला प्रशासन के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है