मधुबनी.विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से सदर अस्पताल में रक्तदान किया गया था. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इन संस्थाओं को सम्मानित किया. गुरुवार को सखी बहिनपा मैथिलानी समूह को जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सम्मानित किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि अब महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. महिलाएं रक्तदान कर समाज को एक नई संदेश दिया है. महिलाएं आगे भी इस तरह के नेक काम में अपनी सहभागिता दें. सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की छाया मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान हमारी उन राक्तदाता बहनों को समर्पित है, जिन्होने रक्तदान किया है. मातृशक्ति जननी है. उनमें ताकत, साहस व समर्पण है. उन्होंने कहा कि सखी बहिनपा की संस्थापिका आरती झा ने मैथिलानी मातृशक्ति को एक ऐसा मंच दिया जिसके द्वारा अनेक समाजिक कार्य किये जाते हैं. एक साथ एक मंच पर 40,000 मैथिलानी मातृशक्ति का होना ही अपने आप में बड़ी बात है. आगे भी हमलोग रक्तदान करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है