ऑनलाइन कंसल्टेशन में कम उपलब्धि वाले 23 चिकित्सकों के वेतन पर लगी रोक

ऑनलाइन कंसल्टेशन में 10 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले 23 चिकित्सकों के जून माह के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:40 PM

मधुबनी. ऑनलाइन कंसल्टेशन में 10 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले 23 चिकित्सकों के जून माह के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में सीएस ने सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी के उपाधीक्षक, फुलपरास, जयनगर एवं झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बाबूबरही, खुटौना, बिस्फी एवं राजनगर को भव्या डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से किये गए आनलाइन ओपीडी कंसल्टेशन में कम उपलब्धि के लिए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने कहा कि समीक्षा में पाया गया कि संबंधित संस्थानों के पदस्थापित चिकित्सकों द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के अन्तर्गत भव्या डिजिटल प्लेटफार्म का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण चिकित्सकों की उपलब्धि 10 प्रतिशत से कम दर्ज की गई है. वहीं कुछ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन ओपीडी कंसल्टेशन का कार्य ही नहीं किया जा रहा है. इसके कारण संबंधित चिकित्सकों की उपलब्धि शून्य पाया गया है. यह अत्यंत गंभीर विषय है. उन्होंने संबंधित संस्थानों के प्रभारी को जून माह में कम से कम 40 प्रतिशत औसत ऑनलाइन ओपीडी कंसल्टेशन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

इन चिकित्सकों के वेतन पर लगी रोक

ऑनलाइन ओपीडी कंसल्टेशन में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले चिकित्सकों के वेतन भुगतान पर सीएस ने रोक लगा दी है. जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के डॉ. अशोक कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी के डॉ. विकास हरिनंदन, जिला अस्पताल के डॉ. विनोद कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के डॉ. चंद्रशेखर चौधरी, सीएचसी बिस्फी के डॉ. अब्दुल बासित, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के डॉ. रमन पासवान, सीएचसी खुटौना के डॉ. विजय मोहन केसरी, अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास की डॉ. महिमा, अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर की डॉ. शिवानी राय, सीएचसी राज नगर की डॉ. खुशबू कुमारी, सदर अस्पताल की डॉ. अनुश्री, सीचसी राज नगर के डॉ. रामविलास यादव, सीएचसी खुटौना के हरेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के डॉ. विकास कुमार राजू, सीएचसी बाबूबरही के डॉ. निखिल कुमार, सदर अस्पताल के डॉ. अजय कुमार चौधरी, जिला अस्पताल के डॉ. श्रवण कुमार, जिला अस्पताल के डॉ. सीतांशु, अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर के डॉ. शैलेंद्र कुमार, सदर अस्पताल के डॉ. धीरेंद्र कुमार झा एवं अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी के डॉ. अमित कुमार शामिल हैं. जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी से मिली जानकारी अनुसार 27 मई से एक जून तक ओपीडी में 2868 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें 143 मरीजों का ही ऑनलाइन ओपीडी कंसल्टेशन इन चिकित्सकों द्वारा किया गया. जिसके कारण जिला का ऑनलाइन रेशियो महज 4.99 फीसदी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version