Madhubani News. लौकही, हरलाखी व मधवापुर के एमवाईसी, एचएम व बीसीएम का वेतन स्थगित

दाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानकों में सितंबर माह में ओवर ऑल प्रदर्शन में खजौली प्रथम तो सबसे अंतिम पायदान पर लौकही पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:25 PM

Madhubani News. मधुबनी. पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानकों में सितंबर माह में ओवर ऑल प्रदर्शन में खजौली प्रथम तो सबसे अंतिम पायदान पर लौकही पाया गया. ओवरऑल प्रदर्शन में अंतिम तीन लौकही, हरलाखी एवं मधवापुर के एमवाईसी, एचएम एवं बीसीएम को स्पष्टीकरण देने के साथ वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि निम्न प्रदर्शन करने वाले अपने प्रदर्शन में सुधार करें अन्यथा लागातार निम्न प्रदर्शन पाये जाने पर कार्रवाई करने के साथ विभाग को सूचित किया जाएगा. सितंबर माह में ओपीडी सेवा में खजौली का प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट रहा. वहीं फुलपरास सबसे अंतिम पायदान पर पाया गया. नियमित टीकाकरण में खुटौना, लखनौर एवं बेनीपट्टी का प्रदर्शन काफी खराब पाया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन में सुधार करें वर्ना करवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के निबंधन एवं प्रसव पूर्व जांच की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें और भी सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आईएफए एवं कैल्शियम टेबलेट शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने को लेकर एएनएम के माध्यम से से विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया गया कि सभी बीसीएम आशा वार उपलब्धि की समीक्षा करें. जिससे यह पता चल सके की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कहां प्रसव कराया गया. अच्छे प्रदर्शन करने वाली आशा को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश भी दिया. साथ ही वैसे आशा एवं एएनएम को चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश दिया जिनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को बिना किसी विशेष कारण से निजी नर्सिंग होम में प्रसव हेतु भेजा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी तरह के बिचौलियो की भूमिका पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही चतुर्थ एएनसी के बाद विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से कर्मी एवं डॉक्टर उपस्थित रहें. डीएम ने उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित सीओ को रिपोर्ट करें. उन्होंने आयुष्मान भारत की समीक्षा के क्रम में सप्ताह में दो दिन अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने पर बल दिया. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयो को निर्देश दिया कि अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों को लेकर लगातार जांच अभियान चलाते रहें. साथ ही दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध त्वरित करवाई भी करें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. नरेश भीमसरिया, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीएमओ दया शंकर सिंह, डीपीएम पंकज कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, जिला स्वास्थ्य समिति के सभी सलाहकार, सभी स्वास्थ्य अधीक्षक व उपाधीक्षक, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version