सदगुरु कबीर के जन्म दिवस पर निकाली गई संत शोभा यात्रा

प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संत कबीर की जयंती मनायी गयी. अवसर पर कबीर विचार जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:16 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संत कबीर की जयंती मनायी गयी. अवसर पर कबीर विचार जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत मुख्यालय के अंबेडकर चौक से लोहिया चौक तक रथ व बैंड बाजे के साथ बीजक काव्य पाठ और कबीर भजन के साथ बोकहा साहेब परमानंद शास्त्री, ब्रह्मोत्तरा साहेब डॉ. ललित दास व पाली साहेब नागेंद्र दास के नेतृत्व में संत शोभायात्रा निकाली गई. इसके बाद मलहद तालाब के समीप दानीलाल साहू के आवासीय परिसर में देवनारायण साहू की देखरेख में संत गुरु महाभंडारा का आयोजन किया गया. जहां ललित दास द्वारा गुरुवंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संत कबीर साहेब के जीवनी पर आधारित गीतों के गायन के साथ किया. संत परमानंद शास्त्री ने संत कबीर द्वारा पंचशील के सिद्धांतों को अपनाने की चर्चा की. कहा कि महासंत कबीर साहेब ने पूरी दुनिया को इंसान और इंसानियत का पैगाम मानव व विश्व कल्याण के लिये देने का काम किया. डा. ललित दास ने कहा कि कबीर संत सम्राट ही नहीं बल्कि महान समाज सुधारक भी थे. उन्होंने प्रेम, करुणा, सदाचार सहिष्णुता के लिये सत्संग के माध्यम से मानवों को जागरूक करते रहे. संत नागेंद्र दास ने कहा कि कबीर साहेब समतावादी, मानवतावादी संत ही नहीं बल्कि परिवर्तन वादी कवि भी थे. जिनके लिये मेहनत ही ईमान था और मोहब्बत ही भगवान था. रवींद्र नाथ टेगौर कबीर के सौ साखी के आधार पर गीतांजलि लिखी. मौके पर राम शरण अगुआ, मुंसिफ दास, मकसूदन दास, प्रमिला देवी, मंजू देवी, प्रह्लाद पासवान, विजय पासवान, युगेश्वर दास व जीनिश दास समेत अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version