मधुबनी. सौराठ सभा समिति की बैठक सभागाछी परिसर में रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में यह जानकारी लोगों को दिया गया कि आगामी 7 जुलाई से 12 जुलाई तक सौराठ सभा का बास होगा. सौराठ सभा का शुभारंभ अपने पारम्परिक तरीके रामायण पाठ से की जायेगी. पं. शम्भू नाथ झा की संयोजकत्व मे यह आयोजन होगा. सभा के दौरान प्रतिदिन रामायण पाठ किया जायेगा. सभा आयोजन के मध्य मे मिथिला पेंटिग मे पद्मश्री सम्मान प्राप्त विभूतियो का नागरिक अभिनंदन भी किया जायेगा. इस आशय की जानकारी सौराठ सभा समिति के सचिव डा शेखर चन्द्र ने दी. समिति प्रतिवर्ष सौराठ महोत्सव के आयोजन पर भी प्रशासन से विचार विमर्श करेगी. जिसके लिए एक शिष्टमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से भेंट करेगी. बैठक मे जयनारायण झा, अरविंद कुमार मिश्र , सुबोध चन्द्र मिश्र, ललन ठाकुर, राज नारायण मिश्र , सुमित कुमार मिश्र, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता भोगेन्द्र नाथ मिश्र ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है