अजाजजा कल्याण मंत्री ने अंबेडकर विद्यालय का लिया जायजा

प्रखंड क्षेत्र के बलिराजपुर गांव स्थित अंबेडकर विद्यालय का जायजा गुरुवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार ने लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:25 PM
an image

बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र के बलिराजपुर गांव स्थित अंबेडकर विद्यालय का जायजा गुरुवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार ने लिया. मंत्री की गाड़ी विद्यालय पहुंचते ही मैदान में लगे जलजमाव देख नाराजगी व्यक्त किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि मिट्टी भराई के लिए इनके स्तर से पूर्व में ही विभागीय पदाधिकारी को लिखा जा चुका है. पुस्तकालय कक्ष का भी जायजा लिया. जहां एक-एक कर कई किताबें आलमीरा से बाहर निकाल देखे. मंत्री जब कंप्यूटर क्लास में गए तो एक साथ कई कंप्यूटर दिखे. लेकिन इस पर धूल जमा देख हेडमास्टर को फटकार लगाई. इसके बाद मंत्री बारी बारी से सभी कक्षा का जायजा लिया. जहां कई खामियां पाई गई. विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को सुबह में मिलने वाली नाश्ता के बारे में पूछा. छात्रों ने सत्तू पूरी एवं चटनी मिलने की जानकारी दी. कहा इन्हें दो पूरी ही दिया जाता है. मंत्री ने प्रबंधन से कहा कि कुछ बच्चे कम नाश्ता लेते तो कुछ अधिक. समन्वय स्थापित कर नाश्ते का वितरण करें. मंत्री ने बच्चों को समझाया कि झूठ बोलने की आदत अभी से नहीं पालें. सच बोलें, सच्चे सोच रखें, मन से पढ़ाई करें. सरकार इन्हें कॉन्वेंट स्कूलों की तरह नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करा रही है. कई कक्षा में पंखे व बिजली का अभाव मिला. चापाकल, शौचालय एवं छात्रावास के बाहर लगे गंदगी लगी थी. परिसर में लगे एक आम के पौधे के गिरे होने पर इसे हटाने का निर्देश दिया. संभावित खतरे को लेकर मंत्री ने इसे सही से लगाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार को विद्यालय प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर रंधीर खन्ना, अनिल सहनी, हनुमान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version