बेनीपट्टी . प्रखंड मुख्यालय के उगना चौक स्थित नॉलेज डेवलपमेंट किंडरगार्टेन एकेडमी परिसर में विद्यालय का दो दिनी वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बेनीपट्टी एसडीपीओ दिवेश, बीडीओ डॉ. रवि रंजन व संस्थान के निदेशक दिलीप कुमार झा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. स्कूल की छात्राएं दीक्षा, भूमिका, कृतिका, प्रतिभा व नंदनी द्वारा नृत्य के साथ स्वागत गान की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति की लोगों ने खूब सराहना की. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है और किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अनुशासन के बल पर लोग महान कार्य कर महान बनने की श्रेणी में शामिल हो जाये हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ते तो सभी बच्चे हैं पर जो बच्चे अपनी प्रतिभा के बल में आदर्श स्थापित कर जाते हैं वह समाज व राष्ट का उपमा और धरोहर भी बन जाते हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा, संजय कुमार झा, मिथिलेश झा, कमलेश झा, चंदा झा, रिंकू झा, ज्योति झा, सुमित भंडारी, सुनील ठाकुर व सामाजिक कार्यकर्ता जय सुंदर मिश्र सहित अन्य अभिभावकगण व बच्चें भी मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
स्कूल का मना वार्षिकोत्सव समारोह
नॉलेज डेवलपमेंट किंडरगार्टेन एकेडमी परिसर में विद्यालय का दो दिनी वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- madhubani news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
