मधुबनी. बीपीएससी की अनुशंसा पर जिले के स्कूलों में टीआरई वन व टू के तहत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के लिए खुशी की खबर. अब उन्हें हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिल जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि टीआरई वन व टू के तहत नियुक्त कई विद्यालय अध्यापकों को समय से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. जो विभागीय नियमों के प्रतिकूल है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को हर हाल में विद्यालय अध्यापकों के वेतन का भुगतान हर महीने की पहली तारीख को कर देने का निर्देश दिया है. इसकी अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी भी दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि हर हाल में विभागीय निर्देशों का पालन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है