स्कूल टॉपर को प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर किया सम्मानित
डीएनपी उच्च विद्यालय भराम के प्रांगण में विद्यालय के मैट्रिक और इंटर सत्र 2023-24 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ''''मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना'''' के तहत पुरस्कृत किया गया.
झंझारपुर. डीएनपी उच्च विद्यालय भराम के प्रांगण में विद्यालय के मैट्रिक और इंटर सत्र 2023-24 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ””””””””मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना”””””””” के तहत पुरस्कृत किया गया. दोनों कक्षा के लड़के और लड़की श्रेणी में प्रत्येक छात्र क्रमशः के सिद्धार्थ, साक्षी कुमारी, सोनी कुमारी, अरविंद मुखिया को 5100 रुपए और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. भविष्य संस्था की ओर से यह सम्मान उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में एचएम आभा कनक ने कहा कि प्रोत्साहन मिलने से छात्र-छात्रा को आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होती है. अवसर पर कोठिया के पूर्व मुखिया लाल मोहन झा, भविष्य के अध्यक्ष विकाश झा और नंदकिशोर के साथ अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है