Loading election data...

पांच सौ से अधिक बच्चों को स्कूल आवंटित

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत जिले के तकरीबन 510 छात्र-छात्राओं को रेंडमाइजेशन के हिसाब से स्कूल आवंटित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:11 PM

मधुबनी. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत जिले के तकरीबन 510 छात्र-छात्राओं को रेंडमाइजेशन के हिसाब से स्कूल आवंटित किया गया. यह जानकारी देते हुए प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शुभम कसौधन ने कहा है कि इसको लेकर वीसी के जरिये बैठक हुई. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से मिले निर्देशानुसार प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों के कक्षा में आरटीई के तहत नामांकन के लिए अभिभावकों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर 510 बच्चों का ऑनलाइन आवेदन किया था. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में हुई वर्चुअल बैठक में अभिभावक, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी कई निजी विद्यालयों के संचालक भी मौजूद थे. डीइओ ने कहा है कि आरटीई के तहत बच्चों के स्कूल के आवंटन में पारदर्शिता बरती गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version