अबैध शराब मामले में स्कूटी मालिक और चालक गिरफ्तार

स्कूटी से शराब ले जाने वाले धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:54 PM
an image

झंझारपुर. स्कूटी से शराब ले जाने वाले धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्कूटी मालिक की पहचान के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई और चालक की भी गिरफ्तारी हुई है. अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को स्कूटी से शराब ले जाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही स्कूटी छोड़कर दोनों लोग फरार हो गए. 10 लीटर देसी शराब जब्त की गई थी. स्कूटी नंबर के आधार पर तहकीकात शुरु हुई तो लखनौर थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी निरंजन पासवान स्कूटी मालिक के रुप में चिन्हित हुए. उन्हें गिरफ्तार किया गया. दूसरी गिरफ्तारी इसी गांव के कर्ण कुमार सदाय के रुप में की गई है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version