फुलपरास. थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर बुधवार को रिपेयरिंग कार्य करा रहे मलवा लोड ट्रैक्टर से टकराकर एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो में सवार चालक सहित पांच लोग जख्मी हो गए हैं. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी गाड़ी के चालक सीतामढ़ी निवासी रामनदन राउत, विकास शर्मा व उनके बहन रीना शर्मा को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी दो महिला मीनू शर्मा उनके बहन इन्दा शर्मा का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले हैं. सभी लोग स्कॉर्पियों में सवार होकर सीतामढ़ी से विराटनगर नेपाल अपने बहन की ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान फुलपरास पुरवारी टोल के समीप एनएच 57 सड़क पर रिपेयरिंग कार्य के दौरान मलवा लोड टैक्टर से टकराकर स्कॉर्पियों दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो में सवार तीन महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग व एनएच 57 सड़क के रिपेयरिंग कर कर्मियों द्वारा जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने पर लाया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि टैक्टर से टकराकर स्कॉर्पियों दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्कॉर्पियो में सवार सभी जख्मी लोग सुरक्षित हैं. आगे की कार्रवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है