स्कॉर्पियो ने वृद्ध महिला को कुचला, मौत

भैरवस्थान थाना के लोहना पाठशाला के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक वृद्ध को कुचल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:10 PM

झंझारपुर.

भैरवस्थान थाना के लोहना पाठशाला के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक वृद्ध को कुचल दिया. स्कॉर्पियो भी ठोकर लगने के बाद सड़क की नीचे पलट कर खाई में गिर गयी. जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए. स्कॉर्पियो चालक घटना के बाद कार छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना नवटोली निवासी स्व इंद्रकांत चौधरी की 75 वर्षीय पत्नी फूल देवी के रूप में हुई. वहीं, स्कॉर्पियो में सवार घायलों में नेपाल की लुखिया देवी, इमली देवी, प्रिया कुमारी और पार्वती देवी शामिल है. घटना के बावत जानकारी है कि लोहना नवटोली की वृद्ध फूल देवी पैदल थाना पर जमीन संबंधित मामला को लेकर भैरवस्थान थाना पर जा रही थी. लोहना पाठशाला दुर्गा स्थान के सामने एनएच 27 किनारे थक कर बैठी हुई थी. दरभंगा से फुलपरास की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे बैठी वृद्ध को रौंद दिया. सहायक थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल ने महिला की शव को थाना पर लाया. ग्रामीण को सूचना दी. समाजसेवी नवीन कुमार झा, राजू मुखिया पहुंचकर शव की शिनाख्त की. वृद्ध के पुत्र संतोष चौधरी को फोन कर सूचना दिया. फूल देवी गांव में अकेली रहती थीं. उनका पुत्र दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है. पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण राजू मुखिया को मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया. दूरभाष पर मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि वे कल गांव पहुंच जाएंगे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना पर लाया गया है. जख्मियों को इलाज के लिए भेजा गया है. मृतिका के पुत्र के आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version