डीएनपी प्लस टू हाई स्कूल भराम में स्काउट गाइड के छात्रों ने दिखाया हुनर
डीएनपी प्लस टू हाई स्कूल भराम में स्काउट गाइड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिला.
झंझारपुर. डीएनपी प्लस टू हाई स्कूल भराम में स्काउट गाइड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिला. विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया. प्रशिक्षण के नियमों को सीखा और आनंद का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य आभा कनक ने स्काउट गाइड ध्वजारोहण कर किया. उपस्थित छात्र व छात्राओं ने करतल ध्वनियों से प्रधानाचार्य एवं पूर्व प्रधानाचार्य काशी नाथ झा किरण का स्वागत किया. तत्पश्चात स्काउट गाइड प्रार्थना, गीत गान कर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए शिविर प्रधान शशि शेखर नाथ झा ने कहा कि स्काउट गाइड देश रक्षक की पहली सीढ़ी है. वहीं मुख्य अतिथि भूमि दाता सदस्य श्याम नायक व पूर्व प्रधानाचार्य काशी नाथ झा किरण ने कहा कि स्काउट गाइड से सुनागरिक देश प्रेम की भावना, परोपकार एवं देशहित की भावना जागृत होता है. अनुशासन का बोध होगा और समाज में अच्छे नागरिक के रूप बदलाव होगा. स्काउट गाइड ट्रेनर अरविंद कुमार निराला व लक्की ने पहले दिन कार्यक्रम में स्काउट गाइड से संबंधित सैलूट, बायां हाथ मिलाना तथा नियम, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा इत्यादि का ज्ञान कराया. कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने अपनी विभिन्न तरह के करतब को भी उपस्थित लोगों के समक्ष पेश किया. कार्यक्रम में सुजय कुमार निराला, रमन कुमार, रामदेव महतो, परमानंद चौधरी, श्याम नारायण प्रसाद, सुनीता कुमारी, शिव कुमार झा, शिवकुमार सिंह, नम्रता निधि, सनी प्रिया, प्रियंका राय, पूनम कुमारी, सुमन कुमार झा, नवनीत कुमार, देवेश कुमार, नरेश पासवान, राम उदगार पासवान, श्याम सुंदर झा, सफरोज आलम, अशफाक अहमद, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है