झंझारपुर. कमला तटबंध की निगरानी को लेकर झंझारपुर अनुमंडल प्रशासन सतर्क है. गुरुवार को एसडीएम कुमार गौरव के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग एवं अंचल प्रशासन के साथ कमला पश्चिम तटबंध का निरीक्षण किया. तटबंध के सुरक्षा को लेकर विभागीय अधिकारी से मंत्रणा की. उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा फ्लड फाइटिंग का काम किया जा रहा है. तटबंध पर कालीकरण होने से झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ का खतरा नगण्य हो गया है. उन्होंने कहा कि रेन कट वाली जगह को विभाग द्वारा दुरुस्त कराया जा रहा है. विभाग के साथ अनुमंडल प्रशासन भी समय-समय पर निगरानी कर रही है. आगे भी तटबंध की निगरानी करती रहेगी. निरीक्षण के दौरान सीओ प्रशांत कुमार झा, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दो के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है