कमला नदी कटाव स्थल का एसडीएम ने लिया जायजा

प्रखंड क्षेत्र के भकुआ, कन्हौली हटिया चौक एवं चतरा बेलदही गांव स्थित बाढ़ से पूर्व कमला नदी कटाव स्थल का सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:16 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र के भकुआ, कन्हौली हटिया चौक एवं चतरा बेलदही गांव स्थित बाढ़ से पूर्व कमला नदी कटाव स्थल का सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान फ्लड कंट्रोल झंझारपुर- 2 के जूनियर अभियंता एवं एसडीओ को कटाव निरोधक निर्माण करने की निर्देश दिया. सदर एसडीओ ने चतरा बेलदही गांव स्थित कमला नदी में निर्माण जियो बैग स्क्रूप पाइलिंग कटाव निरोधक से 500 फीट दक्षिण में कटाव निरोधक कार्य करने का निर्देश दिया. भकुआ पंचायत के वार्ड-9 स्थित भकुआ हाट के पास सदर एसडीओ ने कमला नदी कटाव स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने फ्लड कंट्रोल विभाग के जेई एवं एसडीओ को सख्त निर्देश दिया कि कटाव स्थल पर शीघ्र कटाव निरोधक कार्य शुरू करें. वही कन्हौली हटिया चौक स्थित कमला नदी कटाव स्थल का जायजा लिया. मुखिया अर्जुन सिंह को स्थल पर बुलाकर बाढ़ के समय कटाव स्थल की जानकारी ली. एसडीओ ने कटाव स्थल पर जीयो वैग एवं बालू का स्टॉक रखने का निर्देश दिया. एसडीओ ने प्रभारी सीओ मुकेश कुमार को निर्देश दिया कि भकुआ गांव स्थित बाढ़ के समय महादलित बस्ती में घर में बाढ़ का पानी प्रवेश करने पर सभी परिवार को राजस्व कर्मचारी द्वारा सूची बनाकर 6 हजार रुपये की सहायता प्रति परिवार भुगतान की जाएगी. मौके पर फ्लड कंट्रोल झंझारपुर-2 के एसडीओ विजय कुमार, चंदन कुमार, जेई रितेश कुमार, फैयाज अहमद, शौरभ कुमार, संजीव कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार, आशीष देव कुमार, महादेव साफी, बेचन यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version