एसडीएम ने बाढ़ का लिया जायजा

बाढ़ का पानी से उत्पन्न कटाव स्थल का सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, प्रभारी सीओ मुकेश कुमार, प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह एवं जल संसाधन विभाग के कर्मियों ने निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:59 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र के भकुआ, चतरा बेलदही गांव के पास कमला नदी में बाढ़ का पानी से उत्पन्न कटाव स्थल का सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, प्रभारी सीओ मुकेश कुमार, प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह एवं जल संसाधन विभाग के कर्मियों ने निरीक्षण किया. सदर एसडीओ ने बताया कि कमला नदी में बाढ़ आने से भकुआ हटिया चौक से पश्चिम एवं दक्षिण दिशा में कटाव होने से कटाव निरोध कार्य शुरू करने को लेकर जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया. सदर एसडीओ ने चतरा बेलदही गांव के पास कमला नदी कटाव स्थल पर पहुंच कर कटाव स्थल का जायजा लिया. सदर एसडीओ ने प्रभारी सीओ मुकेश कुमार को निर्देश दिया कि कमला नदी के आस पास बसे महादलित बस्ती के प्रत्येक परिवार को चिन्हित कर एक सूची तैयार करें. उन्होंने कहा कि कमला नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने पर उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए सभी महादलित लोगों को आपदा प्रबंधन से सहायता दी जाएगी. मौके पर भकुआ पंचायत, चतरा गोबरा उत्तरी एवं चतरा गोबरौरा दक्षिणी पंचायत के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version