Madhubani News : एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिये दिशा निर्देश
एसडीपीओ निशिकांत भारती की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई.
बेनीपट्टी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ निशिकांत भारती की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. जिसमें पिछले माह में दर्ज कांडों और उसमें अब तक हुई कार्रवाई एवं लंबित कांडों की समीक्षा की गई. बैठक में क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन करने, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने, शराब माफियाओं पर नकेल कंसने, फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने, थाना में फरियाद लेकर आये लोगों के साथ कुशल व्यवहार करने व क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि थाना में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस कुशल व्यवहार करे. इंटरमीडिएट की परीक्षा व इस माह में आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं. थानाध्यक्ष नियमित रूप से जगह बदल-बदल कर सघन वाहन जांच अभियान चलाते रहें. उन्होंने वरीय अधिकारियों और न्यायालय से प्राप्त हुए मामलों पर त्वरित एक्शन लेते हुए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश भी थानाध्यक्षों को दिये. मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, हरलाखी के जितेंद्र सहनी, अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, मधवापुर के पंकज कुमार चौधरी, पतौना के राजकिशोर पंडित, औंसी के विकास कुमार व डीएसपी कार्यालय के रीडर अरविंद कुमार समेत पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है