फुलपरास. आगामी 12 जनवरी को अनुमंडल क्षेत्र के दुर्गीपट्टी गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित परिभ्रमण यात्रा की तैयारी को लेकर अनुमंडल पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस और प्रतिबद्ध नजर आ रहा. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने फुलपरास थाना के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये. इस दौरान बैठक में उपस्थित मिडिया कर्मिर्यों से भी उन्होंने अपेक्षित सहयोग की अपील की. बैठक में थानाध्यक्ष पुनि पवन कुमार सिंह समेत अनि अनुराग कुमार, संजीत कुमार, वंदना कुमारी, विनिता साह, कुमारी प्रियंका, अभिमन्यु पासवान, रामा शंकर प्रसाद, भैया लाल चौधरी, राजीव सिंह उपस्थित थे. बैठक में सड़क पर बेपरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करने, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाये जाने पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने की जानकार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है