Madhubani News : एसडीपीओ ने किया साहरघाट थाने का किया निरीक्षण

एसडीपीओ निशिकांत भारती ने साहरघाट थाना में विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 10:59 PM

मधवापुर. एसडीपीओ निशिकांत भारती ने साहरघाट थाना में विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. इस दौरान एसडीपीओ ने थाने के विभिन्न लंबित कांडों व लंबित जांच प्रतिवेदन सहित थाना में दर्ज विभिन्न कांडों की समीक्षा की. एसडीपीओ ने नियमित रूप से थाना क्षेत्र में रात्रि व दिवा गश्ती करने, वारंटी को गिरफ्तार करने व मामलों के निबटारे में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को दिया. वहीं, आपराधिक ठिकानों व शराब तस्करी पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देश दिये. एसडीपीओ ने कहा कि संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान जारी रखें. इस दौरान साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version