Madhubani News. टेबल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता प्रतिभागियों का चयन
आरके कॉलेज में अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Madhubani News. मधुबनी. आरके कॉलेज में अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जो हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि हमारे मानसिक और भावनात्मक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं. इस प्रकार के टूर्नामेंट न केवल छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं, बल्कि उनमें टीम भावना और अनुशासन की भावना भी उत्पन्न करते हैं. डॉ. मंडल ने यह भी कहा कि इस आयोजन से महाविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला है और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और उत्साह भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और महाविद्यालय को गर्व है कि इस स्तर पर इतने उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन हुआ है. टूर्नामेंट में फाइनल प्रतिभागियों के रुप में 5 पुरुष और 3 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों में विष्णु कुमार सिंह, प्रभात कुमार झा, नीतीश कुमार, हर्ष कुमार, आयुष कुमार शामिल हैं. वहीं महिला खिलाड़ियों में के पूर्णिमा कुमारी, चांदनी कुमारी, और कल्याणी कुमारी का चयन हुआ है. उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रो. मंडल ने कहा कि ये खिलाड़ी महाविद्यालय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और इनके प्रदर्शन से अन्य छात्र भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित होंगे. फाइनल मैच के सफल आयोजन के साथ ही टूर्नामेंट का समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शशिभूषण कुमार, मो. मरगुब आलम, डॉ. मनोज कुमार साह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. विजय शंकर झा, अमित कुमार, महेंद्र नाथ महान इत्यादि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है