जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति का चुनाव 26 को
जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के चार प्रखंड में आगामी 26 जून को चुनाव होगा.
मधुबनी. जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के चार प्रखंड में आगामी 26 जून को चुनाव होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि तीन प्रखंड में समिति का चयन निर्विरोध हो गया है. जयनगर प्रखंड के इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के गठन को लेकर आगामी 26 जून को चुनाव होगा. चुनाव सुबह 7 बजे से 4:30 बजे तक होगा. उसी दिन 5 बजे से मतगणना भी किया जाएगा. शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है. चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग में कोषांग का गठन कर दिया गया है. चुनाव कराने को लेकर मत पत्र का मुद्रण का काम के साथ ही प्रशिक्षण कोषांग का गठन कर दिया गया है. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र जीविका कार्यालय जयनगर परिसर में बनाया गया है. मतदान के दिन परिसर के 100 मीटर के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा. चुनाव के दिन सुबह से मतगणना होने तक पुलिस बल की तैनाती चुनाव स्थल पर रहेगी. मतदान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिन पूर्व सभी सामग्री उपलब्ध करा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है