Madhubani News. ””कालिदास की जन्म स्थली”” विषय पर सेमिनार
कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज परिसर में आगामी 7 व 8 दिसंबर को उच्चैठ कालिदास महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है़.
Madhubani News. बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज परिसर में आगामी 7 व 8 दिसंबर को उच्चैठ कालिदास महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है़. एसडीएम मनीषा ने बताया कि महोत्सव में उच्चैठ भगवती की असीम कृपा से महामूर्ख से महाकवि बने कालिदास से जुड़े प्रसंग पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी. साथ ही कालिदास की जन्मभूमि उच्चैठ या उज्जैन है़, इस विषय पर सेमिनार का आयोजन कर मध्य प्रदेश के उज्जैन से आये महर्षि पाणिनी संस्कृति एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलपति सह कालिदास संस्कृत अकादमी मध्य प्रदेश के पूर्व निदेशक आचार्य मिथिला प्रसाद त्रिपाठी व स्थानीय प्रकांड विद्वानों में शामिल कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय व पूर्व कुलपति डा. प्रो. देवनारायण झा, साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार प्राप्त वरिष्ट साहित्यकार डा. महेंद्र नारायण राम, स्थानीय विधायक विनोद नारायण झा, सहायक प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष संजीत झा सरस व शिक्षाविद डा. संत कुमार चौधरी द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी. महाकवि कालिदास के जन्म स्थल के संबंध में अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये जायेंगे. जिससे संग्रहित कर पुस्तक का रूप दिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को उद्घाटन, स्वागत व सम्मान कार्यक्रम के बाद दूसरे सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार सह मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्र द्वारा भगवती वंदना प्रस्तुत की जायेगी. इसके बाद कलाकार विनोद ग्वार द्वारा मैथिली व सूफी हिंदी गायन, बॉलीवुड कलाकार सह जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली द्वारा गायन व हास्य, कुंज बिहारी मिश्र द्वारा मैथिली गायन, पाठक जी समूह द्वारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुति व निशिता कुमारी झा द्वारा मैथिली गायन प्रस्तुत किये जायेंगे. वहीं तुबा खान व भानुशाली द्वारा बॉलीवुड गायन की प्रस्तुति के साथ ही पहले दिन के रात्रि के कार्यक्रम का समापन होगा. वहीं दूसरे दिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक सेमिनार सत्र के आयोजन के बाद दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक कवि गोष्ठी तथा साढ़े 4 बजे से 5:45 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. उसके बाद साढ़े 5 बजे से मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें सुप्रसिद्ध मैथिली भजन सम्राट अरविंद सिंह एवं वर्षा के द्वारा भगवती वंदना, मैथिली गायन, लोक कला रंग समूह द्वारा लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति होगी. इसके बाद संध्या 6:10 बजे से 6:45 बजे तक विभिन्न हिंदी व अन्य फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड कलाकार जॉली मुखर्जी और निधि राज द्वारा गायन, बमबम एवं समूह इप्टा द्वारा कालिदास पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति की जायेगी. इसके बाद मैथिली सुप्रसिद्ध गायक रामबाबू झा द्वारा मैथिली गायन और फिर उसके बाद मशहूर हास्य कलाकार शंभू शिखर द्वारा हास्य व्यंग की प्रस्तुति होगी. तत्पश्चात जोली मुखर्जी और निधि राज के बॉलीवुड गायन के साथ दूसरे दिन की रात्रि कार्यक्रम का समापन होगा. समापन सत्र में जिला प्रशासन के द्वारा समापन संबोधन, धन्यवाद ज्ञापन व सम्मान समारोह के बाद राष्ट्रगान के साथ ही दो दिवसीय उच्चैठ कालिदास महोत्सव का विधिवत समापन होगा. कार्यक्रम में सेमिनार व कवि गोष्ठी सत्र का संचालन दीप नारायण विद्यार्थी व मंच संचालन का दायित्व ललित कुमार ठाकुर संभालेंगे. एसडीएम ने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में दोनों दिनों के कार्यक्रम में भाग लेने की भी अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है