स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में सेमिनार का आयोजन

शहर के आरके कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए असाइनमेंट सह सेमिनार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:55 PM

मधुबनी . शहर के आरके कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए असाइनमेंट सह सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की. प्रधानाचार्य डॉ. मंडल ने अपने संबोधन में शिक्षा और अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सेमिनार और असाइनमेंट के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है और उनमें समझ विकसित होती है. इस तरह के आयोजन छात्रों को शैक्षणिक रूप से सुदृढ़ बनाने के साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते है. उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित हुए हैं सिर्फ उन्हीं का असाइनमेंट जमा लिया जाएगा. हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हनी दर्शन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और इसे सफल बनाने में विभाग के सभी सदस्यों के योगदान को सराहा. सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है और उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है. कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. अवधेश झा, डॉ. दीपक दास सहित कई प्राध्यापक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version