Madhubani News. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पक्षकारों को ससमय करें नोटिस का तामिला
लोक अदालत में झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के अपराधिक, दीवानी मामलों के साथ ही बिजली, टेलीफोन, बैंक लोन, वन विभाग आदि से जुड़े मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाना है.
Madhubani News. झंझारपुर. 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत में झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के अपराधिक, दीवानी मामलों के साथ ही बिजली, टेलीफोन, बैंक लोन, वन विभाग आदि से जुड़े मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाना है. इसकी तैयारी को लेकर एसीजेएम 2 सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सुशांत कुमार की अध्यक्षता में झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई थी. एसीजेएम 2 श्री कुमार ने थानाध्यक्षों को लोक अदालत की सफलता में उनकी भूमिका अहम बताया. कहा कि अपने क्षेत्र के सभी पक्षकारों को ससमय नोटिस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही नोटिस तामिला कर लोक अदालत कार्यालय को सूचित करेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत सुलभ एवं आसान न्याय प्रणाली है. इसका उद्देश्य है अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कर पक्षकारों को राहत पहुंचाना. बैठक में शामिल थानाध्यक्षों में झंझारपुर से रंजीत कुमार, लखनौर की रेणु कुमारी, अंधराठाढी के राहुल कुमार, भेजा के सूरज कुमार, आरएस शिविर के अरविंद कुमार, मधेपुर के प्रकाश कुमार सूरज, अररिया संग्राम के बलवंत कुमार सिंह, रुद्रपुर के पीएसआई सिकंदर कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है