Madhubani News : इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगाने से लाखों की क्षति
थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक पर शनिवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
हरलाखी. थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक पर शनिवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान से सटे एक खाने पीने का होटल भी आग के चपेट में आ गया. पीड़ित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार चंदन कुमार साह ने बताया कि इस घटना में तकरीबन 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. शनिवार की रात आठ बजे दूकान बंद कर घर चले गये. रविवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखा कि दुकान धू धूं कर जल रहा. फिर सूचना के बाद हरलाखी थाना से मिनी अग्निशमन वाहन आयी. उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन के पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक सभी सामान जलकर राख हो गया था. वहीं, होटल मालिक दिलीप साह ने बताया कि घटना में करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में हुई क्षति को लेकर राजद नेता निशांत शेखर ने पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग अंचल प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है