Madhubani News. फुलपरास . लौकही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात दो बजे करियौत चौक पर संतोष राय के मकान में छापामारी करते हुए 4 हथियार व 11 जिंदा कारतूस के साथ 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश में सतेन्द्र कुमार उर्फ संदीप मिश्रा, महादेव कुमार उर्फ अंकित राय,कमलदेव राय, मो. नौशाद, रामप्रवेश ठाकुर, हरिओम कुमार मुखिया एवं मकान मालिक संतोष राय शामिल है. गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्टल, 3 देसी कट्टा,11 जिन्दा कारतूस,120 बोतल कोडिनयुक्त सिरप एवं बाइक बरामद किया गया है. यह जानकारी फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने शनिवार को लौकही थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है. आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. थानाध्यक्ष को सूचना मिली और थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस टीम के साथ करियौत चौक पहुंचकर उक्त मकान को चारों तरफ से घेर लिया और योजना बना रहे सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी ने बताया कि पिछले दो दिन पहले नरहिया में एन एच 27 पर एक पिकअप वाले का अपहरण कर लिया गया था. हालांकि पुलिस ने पिकअप वाले को बरामद कर लिया गया. उनके जो कागजात है आधार कार्ड,पैन कार्ड,श्रम कार्ड व अन्य कागजात बदमाशों के पास से मिले हैं. डीएसपी ने बताया कि करीब दो- ढाई माह पहले फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार बाजार में गोली चली थी. वह महादेव राय है. उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल किया है. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष रौशन कुमार,एसआई आनंद कुमार, मनीष कुमारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है