16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News अंग्रेजी में कौशल आधारित कार्यक्रम का सात दिनी कार्यशाला

श्री नित्यानन्द झा स्कूल ऑफ एजुकेशन, संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हो गया.

मधुबनी/ राजनगर. श्री नित्यानन्द झा स्कूल ऑफ एजुकेशन, संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हो गया. कार्यशाला की शुरुआत 24 अगस्त को हुआ था. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक, डाॅ बीएन त्रिपाठी एवं कार्यशाला के संयोजक डाँ. ज्योतिन्द्र कुमार पाठक , संकायाध्यक्ष थे. सात दिवसीय कार्यशाला के मुख्य वक्ताओं मे प्रथम चार दिन विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू, डाॅ अभिषेक ठाकुर, अंग्रेजी के प्रोफेसर आरती सिन्हा एवं अंतिम दिन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा.नौशेरवान रौनक थे. एक सप्ताह की कार्यशाला परंपरागत अंग्रेजी में कौशल विषय को लेकर व्यापक रुप से चर्चा किया गया. इस दौरान बी.एड एवं डीएल के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. उन्हें अंग्रेजी भाषा के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को परंपरागत अंग्रेजी में कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना था, जिससे वे अपने व्यावसायिक और शैक्षिक जीवन में अधिक प्रभावी ढंग से संवाद कर सकें. इस दौरान व्याकरण और वाक्य विन्यास,शब्दावली निर्माण,पढ़ने की समझ, लेखन कौशल,- संचार और प्रस्तुति जैसे विषयों पर चर्चा की गई और प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. समापन समारोह मे शिक्षा विभाग के डीन डाॅ ज्योतिन्द्र पाठक ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने इस कार्यशाला का आयोजन किया और प्रशिक्षणार्थियों को परंपरागत अंग्रेजी में कौशल आधारित प्रशिक्षण आमंत्रित वक्ताओं ने प्रदान किया. हमें विश्वास है कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा. कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और उन्हें उनके प्रयासों के लिए बधाई दी गई. अवसर पर डा.बी.सी.चौधरी, डाॅ उमाकर ठाकुर, सुजीत मिश्रा, प्रो.विमल कुमार जी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें