इनस्यूलेटर पंक्चर होने से सात घंटे बिजली रही बाधित
प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट से आम जनता जूझ रही है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से घरेलू काम काज सहित बच्चों की पढ़ाई बाधित रही.
राजनगर . प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट से आम जनता जूझ रही है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से घरेलू काम काज सहित बच्चों की पढ़ाई बाधित रही. जेई द्वारा फोन कॉल नहीं उठाने को लेकर लोग परेशान रहे. समीर कुमार, राकेश पासवान, शिव कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप दास, कृष्णा कुमार आदि ने बताया कि बिजली मिस्त्री से हुई बातचीत में पता चला कि 33 केवी ब्रेक डाउन है. कभी बताया गया इन्स्यूलेटर पंक्चर है. बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि सभी मिस्त्री काम में लगे हुए हैं. फाल्ट मिलते ही लाइन चालू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है