सिसवा बरही में आग लगने से सात घर जलकर राख
नगर पंचायत के सिसवा बरही वार्ड 4 में बुधवार को अचानक आग लग गई. अगलगी में तीन परिवार के सात घर व सभी घरेलू समान जलकर राख हो गया. अग्निकांड में तीनों परिवार के 6 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात कही जा रही है.
फुलपरास. नगर पंचायत के सिसवा बरही वार्ड 4 में बुधवार को अचानक आग लग गई. अगलगी में तीन परिवार के सात घर व सभी घरेलू समान जलकर राख हो गया. अग्निकांड में तीनों परिवार के 6 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात कही जा रही है. आग रामविलास महराजी के पुत्र उमेद यादव के घर से उठी और तेज पछुआ हवा के कारण उनके भाई अमरदेव कुमार यादव एवं रामसेवक यादव के घर तक पहुंच गई. आग लगने की शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीनों परिवार के कुछ सात घर जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि उमेद यादव के दो गोदरेज, बक्सा, गहना, जमीन का कागजात, अनाज, बर्त्तन, कपड़ा सहित चार लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. वहीं उनके भाई अमरदेव कुमार यादव में रखा आलमीरा, टीवी, अनाज, बर्त्तन, कपड़ा सहित दो लाख की घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया. रामसेवक यादव के मवेशी घर में रखा चारा सहित पचास हजार रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. आग लगने की सूचना पर अग्निशामक टीम के तीन वाहन पहुंचा. लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. अग्निकांड में तीनों परिवार के नुक़सान की लिखित सूचना थाना व अंचल अधिकारी को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है