Madhubani News : अगलगी में सात घर जलकर नष्ट, दो मवेशी सहित लाखों का सामान नष्ट
परसा उतरी पंचायत के वार्ड चार में चेथरु मंडल टोला मुजियासी में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगने से सात घर जल गये.
घोघरडीहा. थाना क्षेत्र की परसा उतरी पंचायत के वार्ड चार में चेथरु मंडल टोला मुजियासी में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगने से सात घर जल गये. जिससे दो मवेशी की झुलसकर मर गयी. वहीं, दो मवेशी को जख्मी अवस्था में घर से निकाला गया. मवेशी व बच्चे को बचाने के दौरान पशुपालक उपेंद्र मंडल 50 वर्ष भी आग से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी घोघरडीहा में भर्ती करवाया गया है. बताया जाता है कि आग लगने से परसा उतरी पंचायत के चेथरु टोल निवासी रवि मंडल, उपेंद्र मंडल, पूनम देवी, पानो देवी, बविता देवी, माया देवी एवं सीता देवी का घर जलकर नष्ट हो गया. जबकि उपेंद्र मंडल के दो मवेशी झुलसकर मर गयी. दो मवेशी जख्मी अवस्था मे घर से निकाला गया. जिसे पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. आयुष रंजन एवं एकता गुप्ता और इमरजेंसी पशु चिकित्सा वाहन ने मौके पर पहुंचकर इलाज किया. बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. उपेन्द्र मंडल के घर से आग की तेज लपटे उठी जो देखते ही देखते पड़ोस के आधे दर्जन से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया. जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग लगने से सभी के घरो मे रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा एवं नगदी सहित लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आगजनी की जानकारी मिलने पर सीओ शशांक सौरभ ने राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. जबकि अग्नि पीड़ित उपेंद्र मंडल को अंचल कार्यालय बुलाकर तत्काल सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए पॉलीथिन सीट दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है