15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात विकास मित्रों की बीएलओ के पद पर प्रतिनियुक्ति

जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला परियोजना पदाधिकारी व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सात विकास मित्रों को बीएलओ को रूप में प्रतिनियुक्त की गयी है.

बेनीपट्टी . जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला परियोजना पदाधिकारी व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सात विकास मित्रों को बीएलओ को रूप में प्रतिनियुक्त की गयी है. इससे महादलित विकास मिशन के कार्य में बाधा पहुंचने की संभावना बन सकती है. विदित हो कि बीते 29 मई 2023 को बिहार महादलित विकास मिशन पटना के मिशन निदेशक ने सभी जिला परियोजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजकर विकास मित्रों को उनके विभागीय कार्य के अलावे अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने से संबंधी निर्देश पत्र जारी कर यह सुनिश्चित करने को निर्देशित किया था कि उनका नियोजन जिस कार्य के लिये किया गया है उसमें कोई बाधा नही पहुंचायी जाए. निर्देश पत्र में स्पष्ट कहा गया गया था कि जिला पदाधिकारी के अनुमति के बिना विकास मित्रों की किसी अन्य विभाग या कार्य में प्रतिनियुक्त नहीं किया जा सकता है. मिशन स्तर से विकास मित्रों के माध्यम से विकास रजिस्टर के डाटा अपडेशन जैसा महत्वपूर्ण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है. लेकिन प्रासंगिक पत्र का उलंघन करते हुए विकास मित्रों को अन्य विभाग या कार्य में प्रतिनियुक्त कर कार्य लिया जा रहा है. इस पत्र के आलोक में सभी जिला परियोजना पदाधिकारी अपने जिला अंतर्गत अन्य विभाग या कार्य में प्रतिनियुक्त विकास मित्रों की सूची उनकी प्रतिनियुक्ति संबंधी आदेश की प्रति संलग्न करते हुए मिशन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.किसी भी विकास मित्र के प्रतिनियुक्ति नहीं होने के आशय का शपथ पत्र भेजेंगे. इसके बाद भी किसी भी विकास मित्र की अन्य विभाग या कार्य में प्रतिनियुक्ति का मामला संज्ञान में आने पर प्रतिनियुक्ति आदेश जारी करनेवाले पदाधिकारियों के साथ संबंधित जिला परियोजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. इसके बावजूद निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम बेनीपट्टी के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सात विकास मित्रों को बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. कौन-कौन है लिस्ट में शामिल इसमें परौल पंचायत के विकास मित्र अरुण कुमार सदाय, परजुआर के संतोष राम, नवकरही के राजू कुमार सदाय, समदा के सुरेंद्र राम, मेघवन के राम वृक्ष राम व महमदपुर के सुनील कुमार राम शामिल हैं. इधर बीते 23 अगस्त को प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर हुई प्रशिक्षण में बतौर बीएलओ के रूप में विकास मित्रों को अनुपस्थित रहने के कारण 24 अगस्त को स्पष्टीकरण जारी कर जबाब मांगा गया है. जबकि बीते 16 अगस्त को ही विकास मित्र अरुण कुमार सदाय ने निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम को आवेदन देकर विकास रजिस्टर कार्य को अद्यतन संधारण कराने में बाधा होने का उल्लेख करते हुए बीएलओ के कार्य से मुक्त रखने का आग्रह किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें