खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अतिकुपोषित बच्चों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण ने एनआरसी अनुमंडल अस्पताल जयनगर भेजा. कहा कि एनआरसी जयनगर में अति कुपोषित बच्चों की उपचार के लिए वार्ड बना हुआ है. अतिकुपोषित बच्चा का उपचार एनआरसी जयनगर में चौदह दिनों कुशल चिकित्सकों ने किया. जिससे बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सके. जयनगर अनुमंडल अस्पताल में बीस बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित है. जहां जिले के सभी प्रखंडों से अति कुपोषित बच्चों को खोजकर पूर्णतः स्वस्थ होने के लिए भेजा जाता है. जहां प्रत्येक महीने सभी बच्चों को मुफ्त दवा, खाना, फल, दूध पौष्टिक भोजन खाद्य सामग्री सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही अभिभावक को प्रत्येक दिन एक सौ रुपये के हिसाब से चौदह दिनों का चौदह सौ रूपये उनके बैंक खाता में दिया जाता है. मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शंभु कुमार, पी एल पिरामल से पंकज कुमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य आकाश कुमार उर्फ मौसम कुमार के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

