झंझारपुर. बेलारही गांव निवासी व फाइनेंस कंपनी में रसोइया झोटाई मंडल हत्याकांड मामले में पुलिस गिरफ्त में आए चार हत्यारोपी में तीन को शनिवार को उपकार झंझारपुर भेज दिया गया. एक हत्यारोपी का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि जेल भेजे गए हत्यारोपी में मुजफ्फरपुर के विमल ज्योति, समस्तीपुर के राहुल गिरी एवं सौरभ सिंह शामिल है. जबकि मोतिहारी के संतोष कुमार यादव घायल होने के कारण पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल मधुबनी में इलाज चल रहा हैं. नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें फुलपरास के भास्कर प्रकाश, सिमरी दरभंगा के राहुल झा, दरभंगा के ही मुकेश कुमार, मुजफ्फरपुर के अखिलेश कुमार और सौरभ कुमार अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. एसएफएल मुजफ्फरपुर की टीम दोपहर घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. टीम ग्राउंड फ्लोर सहित अन्य दोनों मंजिल की बारीकी से छानबीन की. अपने स्तर से भी साक्ष्य जांच के लिए ले गये. वहीं, सुबह थानाध्यक्ष ने भी अपने स्तर से जांच की थी. दूसरी ओर फस्ट फ्लोर पर स्थित एक अन्य फाइनेंस कंपनी चल रहा था. जिसके बाद भी उस कंपनी के भी कर्मी घटना के बाद फरार हो गये हैं. दोनों फ्लोर पर ताला लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है