Madhubani News : पंसस की बैठक में छाया रहा विकास योजना में अनियमितता का मुद्दा

टीपीसी भवन के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:18 PM

बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुर्ठ. अध्यक्षता प्रमुख रीता कुमारी ने की. संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह ने किया. गुरुवार को आयोजित बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि की गई. बैठक में शामिल पंचायत समिति के सदस्यों ने सरकार की ओर से चलायी जा रही सभी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. योजना के चयन में पारदर्शिता व सभी क्षेत्रों में एकरूपता से योजना का वितरण करने पर चर्चा की गई. बैठक में समिति के सदस्य मुखिया सतीश प्रसाद मेहता, वशिष्ठ नारायण झा, सुनील कुमार चौधरी, अमरेश कुमार झा, सुधीर कुमार यादव, राजेंद्र पासवान,मो मो सब्बू, पूर्व प्रमुख पार्वती देवी, शीला देवी, उमेश यादव, रंजीत यादव ने शिक्षा, बिजली, आपूर्ति, आईसीडीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, हर घर नल जल योजना, पीएचईडी सहित विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार का का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री आवास योजना, डब्लूपीयू निर्माण, पंचायत सरकार भवन, दाखिल खारिज, परिमार्जन करने, जमीन सर्वे, विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने, भवन निर्माण, राशन कार्ड से नाम हटाए जाने एवं खाद आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यान्न कम देने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के प्रस्ताव के आधार पर सूची का अनुमोदन करने के बाद ही आवास योजना में नाम जोड़ने का निर्णय लिया गया. मौके पर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी को समन्वय बनाकर प्रखंड के विकास को लेकर आगे बढ़ना चाहिए. कहा कि सभी योजनाएं ससमय उचित लाभुकों को ही मिलना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता रूपेश कुमार, बीपीआरओ शेखर कुमार, बीइओ बिमला कुमारी, एमओ धीरेंद्र कुमार, डा. अब्दुल बासित, पीओ जीवन चंद्रा, जेई रितेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मो सैफुल्लाह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो. हामिद गफूर, मो. इसराइल हसनौन, सहनाज वेगम, किसुन ठाकुर, मो. इरशाद आलम, शमा परवीन सहित कई जन प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version