Madhubani News. राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मो शमून को मिला गोल्ड मेडल

बांका में आयोजित 23 से 25 सितंबर तक राज्य स्तरीय एसजीएफआई बालक अंडर 17 कराटे प्रतियोगिता में मधुबनी जिला के खिलाड़ी मो शमून ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर चैंपियन बना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:43 PM

Madhubani News. मधुबनी. बांका में आयोजित 23 से 25 सितंबर तक राज्य स्तरीय एसजीएफआई बालक अंडर 17 कराटे प्रतियोगिता में मधुबनी जिला के खिलाड़ी मो शमून ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर चैंपियन बना है. जिला कराटे संघ के सचिव अरुण कुमार चौधरी व शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि ने क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा के खिलाड़ी को 3-1 से, सेमीफाइनल मे दरभंगा के खिलाड़ी को 8-1 से और फाइनल में पटना के खिलाड़ी को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चैंपियन बना है. राकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि मो शमून लहेरियागंज निवासी मो मकसूद व शहजादी का पुत्र है. वे उच्च विद्यालय जितवारपुर में 10 वीं का छात्र है. मो शमून जिला कराटे संघ के सचिव सह गोल्डेन कराटे एकेडमी के प्रशिक्षक अरुण कुमार चौधरी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. मो शमून को बांका के डीएम के हाथों गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. मो शमून को नेशनल प्रतियोगिता के लिए बिहार अंडर 17 कराटे टीम में चयन कर लिया गया है. इनके चैंपियन बनने पर जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, झंझारपुर जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, कबड्डी संघ के जिला सचिव मनीष सिंह, फुटबॉल संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, शतरंज संघ के जिला सचिव रंजीत कुमार ठाकुर, शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, दिवाकर झा, नवनीत कुमार, जतन कुमार, कराटे कोच अरुण कुमार चौधरी, चंदन कुमार,अभिजीत कुमार झा, अभिषेक कुमार, वसी अख्तर, राकेश कुमार, हरे राम सिंह सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version