Madhubani News. जीविका दीदियों के हाथों पेंटिंग से सजी शॉल पीएम को की जाएगी भेंट
मिथिला पेंटिंग से सजाये गये तसर सिल्क शॉल आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी एवं अन्य अतिथियों को भेंट किया जाएगा.
Madhubani News. मधुबनी. मधुबनी जीविका के हस्तशिल्प उत्पादक समूह रांटी दीदियों द्वारा मिथिला पेंटिंग से सजाये गये तसर सिल्क शॉल आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी एवं अन्य अतिथियों को भेंट किया जाएगा. जीविका दीदी अपने कुशल बारिक कलाकारी से पेंटिंग कर शॉल को सजाया है. जीविका दीदियों ने मिलकर तसर सिल्क के 20 शॉल पर ‘ स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मधुबनी पेंटिंग की आकृति उकेरी है. पेंटिंग में स्वच्छ वातावरण के पारंपरिक चित्र को दर्शाया गया है. जिसमें स्वच्छता को दर्शाती पहलुओं को बारिकी से दिखाया गया है. किसा प्रकार घर की महिलाएं गीला और सूखा कचरा को एकत्रित कर अलग-अलग डस्टबिन में डालती है. फिर किस तरह स्वच्छता कर्मी उसे हाथ रिक्शा से लेकर जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के चश्मे की आकृति के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया गया है. ग्रामीण परिवेश की महिलाओं द्वारा स्वस्थ्य पर्यावरण संरक्षण की आकृति भी शॉल पर उकेरी गई है. जो इस कला को पूरी तरह से अलग और अद्वितीय बनाती है. राज्य जीविका कार्यालय ने की थी पेंटिंग की मांग विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार को इसे लेकर पत्र भेजा था. पत्र के आलोक में मधुबनी जीविका दीदी को शॉल पर पेंटिंग तैयार करने को कहा गया. जीविका दीदी नर्मदा देवी, सुषमा देवी, मिनाक्षी झा, वंदना कर्ण सहित अन्य दीदियों ने बताया कि राज्य जीविका कार्यालय से शॉल तैयार करने के लिये निर्देश मिला. समय भी कम दिया गया. पर प्रधानमंत्री को शॉल भेंट किये जाने की बात से पूरी टीम उत्साहित थी. दो दिनों में ही जीविका दीदियों की टीम के अथक प्रयास से शॉल तैयार कर दिया गया. 13 सितंबर को दिल्ली भेज दिया गया. अब इन कलाकारों को 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का इंतजार है. कलाकृतियों का खूबसूरत उदाहरण है मधुबनी पेंटिंग भारत अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए विश्व भर में जानी जाती है. इनके ऐसे अनूठे नमूने देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें देखते ही नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. भारत के हर एक राज्य में ऐसी कला देखने को मिल जाएगी. भारत के इन्हीं अनोखी कलाकृतियों का खूबसूरत उदाहरण है मधुबनी जिले की मधुबनी पेंटिंग. जो एक छोटे से जिले से शुरू होकर पूरे विश्व पटल पर मधुबनी चित्रकला अपनी धाक जमा चुकी है. इन कलाकारों ने शॉल पर उकेरी है मधुबनी पेंटिंग जीविका के हस्तशिल्प उत्पादक समूह रांटी की 15 जीविका दीदियों ने मिलकर दो दिनों में बीस शॉल पर पेंटिंग बनाई है. इन दीदियों में नर्मदा देवी, सुषमा देवी, मिनाक्षी झा, वंदना कर्ण, बेबी, रानी ठाकुर, रानी झा, रीना देवी, उषा देवी, पिंकी देवी, देवकला देवी, शांति कुमारी, फूल देवी, विमल ठाकुर, सुधा देवी शामिल हैं. क्या कहते हैं अधिकारी जीविका के डीपीएम मो वसीम अंसारी बताते हैं कि मधुबनी चित्रकला मधुबनी की पहचान है. इससे जुड़े महिला कलाकारों को जीविका के उत्पादक समूह के माध्यम से नया मंच प्रदान किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बनाया गया शॉल इस कदम में मिल का पत्थर साबित होगा और इससे जीविका दीदियों में नयी उत्साह का संचार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है