Madhubani News. 57 लाख की लागत से कमला तटबंध किनारे बनेगा आश्रय स्थल

नगर परिषद क्षेत्र में कमला नदी किनारे परतापुर श्मशान स्थल समीप आश्रय स्थल का बुधवार को शिलान्यास किया गया. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संजय झा ने शिला पूजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:55 PM

Madhubani News. झंझारपुर. नगर परिषद क्षेत्र में कमला नदी किनारे परतापुर श्मशान स्थल समीप आश्रय स्थल का बुधवार को शिलान्यास किया गया. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संजय झा ने शिला पूजन किया. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दो माह के अंदर निर्माण पूरा कर मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025 को उद्घाटन करने को भी कहा. संबोधित करते हुए कहा कि हमें फूले भंडारी सहित अन्य लोग बराबर कह रहे थे कि परतापुर के इस स्थल पर अधिकांश शव दाह किया जाता है. शव यात्रा में साथ आने वाले लोगो को धूप बरसात और ठंड में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. इसे दूर करने के लिए जल संसाधन विभाग 57 लाख 18 हजार की लागत से दो मंजिला आश्रय स्थल बना रही है. उन्होंने कहा कि आप यह जान ले कि मिथिला हाट का निर्माण जल संसाधन विभाग ने कराया है और आश्रय स्थल भी जल संसाधन विभाग ही बनवा रहा है. उन्होंने बताया कि 1200 करोड़ खर्च होने पर एम्स की इतनी चर्चा हो रही है और कमला नदी और बैराज के साथ नहर परियोजना को लेकर नीतीश सरकार ने 1500 करोड़ रुपया खर्च किया है. 1000 करोड़ तो कमला बांध मजबूतीकरण, सड़क निर्माण पर काम किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि दिल्ली सरकार में बिहार का बहुत बड़ा योगदान है. 2025 में आप लोग बाएं दाएं नहीं जाएं 29 तक बिहार का कायाकल्प हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हम लोगों को सिखाया है कि मौका मिले तो काम कीजिए यही याद रहेगा. सभा में पहुंचे सांसद रामप्रीत मंडल ने राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ट्रांसपोर्ट सड़क शिपिंग कलर एवं परी उद्यान विभाग में की कमेटी में अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष फुले भंडारी, दरभंगा जिलध्यक्ष गोपाल जी, ठक्को राय, सुधीर राय, दीपक पोद्दार, अजय टिबरेवाल, शशिकांत चौधरी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार, नगर परिषद के इओ मनोज कुमार, एसएचओ रंजीत कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version