21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला चित्रकला में बेहतर काम करने पर शिवम पासवान व शांति देवी को मिला पद्मश्री

मिथिला चित्रकला व गोदना पेंटिंग में उतकृष्ट काम करने के लिए एक साथ पति-पत्नी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है.

मधुबनी.

मिथिला चित्रकला व गोदना पेंटिंग में उतकृष्ट काम करने के लिए एक साथ पति-पत्नी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है. नगर निगम क्षेत्र के लहेरियागंज निवासी शिवम पासवान व उनकी पत्नी शांति देवी को बीते सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया. राष्ट्रपति ने दोनों कलाकारों को ताम्रपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने दोनों कलाकार को पद्मश्री देने का घोषणा की थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि कि मिथिला चित्रकला के क्षेत्र में काम करने वाले पति पत्नी को इस तरह का सम्मान मिला है. शांति देवी ने फोन पर बताया कि वे 10 वर्ष की उम्र से मिथिला पेंटिंग से जुड़ी हुई है. उसी का परिणाम है कि आज इतने बारे सम्मान से उन्हें सम्मनित किया गया है. उन्होंने देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक छोटे से गांव से वे लोग ताल्लुक रखते हैं. कभी सोचा भी नही था कि राष्ट्रपति भवन में जा सकते हैं. शिवम पासवान ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है. उन्होंने कहा कि जिस समय पद्मश्री का सम्मान ले रहा था उस समय ऐसा लग रहा था कि दुनिया का सबसे बड़े सम्मान ले रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें