नगर निगम विभिन्न स्थानों पर अपने स्वामित्व के खाली पड़ी जमीन पर नए कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगी. स्थलों पर निर्माण शुरू किया जाएगा. निगम को उम्मीद है कि इन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स से उसके खजाने में राजस्व की बढ़ोतरी होगी.
बाजारों में मिलेगी सुविधा
निगम द्वारा बनाए जाने वाले कॉम्प्लेक्स शहर में स्थिति रहेगी. नए व्यावसायिक भवन तैयार होने से बाजारों में नई दुकानें उपलब्ध हो सकेंगी. इससे ग्राहकों को लाभ मिलेगा. वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा. निगम अपने कॉम्प्लेक्स में पार्किंग का प्रावधान रखेगा. इससे बाजारों में पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी. वर्तमान समय में गिलेशन मंडी, अशोक बाजार, निगम कार्यालय के पास व हॉस्पीटल के पास बने दुकानों को किराए पर लगाकर राजस्व प्राप्त कर रहा है. कहां-कहां हैं नगर निगम की दुकानेंगिलेशन मार्केट : 149
पालिका बाजार : 26
अशोक बाजार : 20
निगम प्रधान कार्यालय के नीचे : 10
वाणिज्य कर के सामने : 10
पुराना नगर परिषद कार्यालय:
थाना चौक : 4
लोहारसारी चौक : 3क्या कहते हैं मेयर
मेयर अरुण राय ने कहा कि नगर निगम की दुकान बन जाने से बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरू करने का अवसर प्राप्त होगा. निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. दुकान पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आवंटित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है